संवाददाता, पटनापटना एयरपाेर्ट के निकासी गेट के समीप से पांच अप्रैल को बिल्डर श्रीकांत कुमार को 28.50 करोड़ वसूलने के लिए परीक्षा माफिया ने अगवा किया गया था. पैसों का विवाद परीक्षा माफिया मनीष कुमार व बिल्डर श्रीकांत कुमार के भाई अरुण कुमार के बीच चल रहा था. इसके बाद ही मनीष ने अपने सहयोगियों के साथ श्रीकांत को अगवा कर लिया, ताकि अरुण कुमार पर दबाव देकर पैसा वसूल की जा सके. अगवा करने में मनीष कुमार के साथ ही समस्तीपुर निवासी बबलू कुमार व भभुआ निवासी विकास कुमार शामिल थे. पुलिस ने चितकोहरा गोलंबर के पास से अपह्त श्रीकांत कुमार को सकुशल बरामद कर लिया और मनीष, बबलू और विकास को रविवार की शाम गिरफ्तार कर लिया. साथ ही इस घटना को अंजाम देने में उपयोग की गयी हैरियर कार को जब्त कर लिया गया है. यह कार मनीष के नाम पर रजिस्टर्ड है. मनीष को पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने वर्ष 2017 में हुए पेपर लीक के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. बबलू शराब के मामले में जेल जा चुका है. बताया जाता है कि श्रीकांत के दिल्ली से इंडिगो के विमान 6 इ 2695 से पटना आने की जानकारी मनीष को मिल गयी थी. इसके बाद दो कार से एयरपोर्ट के निकास गेट पर थे. श्रीकांत पैदल ही निकास गेट से बाहर निकल रहे थे और इसी दौरान उन्हें मनीष, बबलू व विकास ने जबरन कार में बैठा लिया.
संबंधित खबर
और खबरें