परीक्षा माफिया ने 28.50 करोड़ की फिरौती वसूलने के लिए किया था बिल्डर को अगवा

पटना एयरपाेर्ट के निकासी गेट के समीप से पांच अप्रैल को बिल्डर श्रीकांत कुमार को 28.50 करोड़ वसूलने के लिए परीक्षा माफिया ने अगवा किया गया था.

By KUMAR PRABHAT | April 8, 2025 12:50 AM
feature

संवाददाता, पटनापटना एयरपाेर्ट के निकासी गेट के समीप से पांच अप्रैल को बिल्डर श्रीकांत कुमार को 28.50 करोड़ वसूलने के लिए परीक्षा माफिया ने अगवा किया गया था. पैसों का विवाद परीक्षा माफिया मनीष कुमार व बिल्डर श्रीकांत कुमार के भाई अरुण कुमार के बीच चल रहा था. इसके बाद ही मनीष ने अपने सहयोगियों के साथ श्रीकांत को अगवा कर लिया, ताकि अरुण कुमार पर दबाव देकर पैसा वसूल की जा सके. अगवा करने में मनीष कुमार के साथ ही समस्तीपुर निवासी बबलू कुमार व भभुआ निवासी विकास कुमार शामिल थे. पुलिस ने चितकोहरा गोलंबर के पास से अपह्त श्रीकांत कुमार को सकुशल बरामद कर लिया और मनीष, बबलू और विकास को रविवार की शाम गिरफ्तार कर लिया. साथ ही इस घटना को अंजाम देने में उपयोग की गयी हैरियर कार को जब्त कर लिया गया है. यह कार मनीष के नाम पर रजिस्टर्ड है. मनीष को पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने वर्ष 2017 में हुए पेपर लीक के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. बबलू शराब के मामले में जेल जा चुका है. बताया जाता है कि श्रीकांत के दिल्ली से इंडिगो के विमान 6 इ 2695 से पटना आने की जानकारी मनीष को मिल गयी थी. इसके बाद दो कार से एयरपोर्ट के निकास गेट पर थे. श्रीकांत पैदल ही निकास गेट से बाहर निकल रहे थे और इसी दौरान उन्हें मनीष, बबलू व विकास ने जबरन कार में बैठा लिया.

कंकड़बाग हाउसिंग कॉलोनी स्थित एक मकान में बनाया बंधक और की मारपीट

फिल्म प्रोडक्शन के लिए 50 लाख देने की बात को किया स्वीकार

अपहरण में शामिल मनीष कुमार ने पुलिस के समक्ष पूछताछ में बताया कि उन्होंने अरुण कुमार को दो-तीन करोड़ दिया था. लेकिन बाद में 50 लाख देने की जानकारी दी और उसमें गारंटर के रूप में श्रीकांत के हाने की जानकारी दी. हालांकि 50 लाख देने का साक्ष्य इन लोगों ने पुलिस को उपलब्ध नहीं कराया. सिटी एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि श्रीकांत के परिजनों ने 28.50 करोड़ फिरौती मांगने की लिखित जानकारी दी है. अभी तक की जांच में यह बात सामने आयी है कि अरुण कुमार को मनीष कुमार ने 50 लाख रुपये फिल्म प्रोडक्शन के नाम पर दी थी और उसमें श्रीकांत कुमार गारंटर बने थे. इन लोगों ने कितने पैसे दिये और कितने की फिरौती मांगी गयी है, इस बिंदू पर भी जांच की जा रही है. इसमें और भी कोई शामिल था या नहीं, इस संबंध में भी छानबीन की जा रही है.

अरुण व मनीष काफी पहले से हैं आपस में परिचित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version