Patna News : नशे में पिता ने सो रहे बेटे को फर्श पर पटक कर मार डाला
करबिगहिया स्थित एक हाेटल में नशे में धुत पिता ने छह साल के बेटे सन्नी कुमार काे साेने की हालत में उठा कर पटक दिया और लात से मार-मार कर उसकी हत्या कर दी.
By SANJAY KUMAR SING | July 14, 2025 1:51 AM
संवाददाता, पटना : जक्कनपुर थाने के करबिगहिया स्थित एक हाेटल में नशे में धुत पिता ने छह साल के बेटे सन्नी कुमार काे साेने की हालत में उठा कर पटक दिया और लात से मार-मार कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद पिता प्रभाकर उर्फ प्रभात महताे फरार हाे गया. वह लखीसराय का रहने वाला है. राजमिस्त्री का काम करता है. सन्नी की मां करुणा देवी के बयान पर जक्कनपुर थाने में केस दर्ज किया गया. पुलिस हाेटल गयी. एफएसएल की टीम काे भी बुलाया गया. सदर एसडीपीओ वन अभिनव ने बताया कि सन्नी की माैत हाे गयी है. प्रभात के खिलाफ उसकी पत्नी ने केस दर्ज कराया है. वह फरार चल रहा है.
पटना जंक्शन के पास 10 दिन रहने के बाद गये थे हाेटल
करुणा देवी ने बताया कि लखीसराय से राेजगार के लिए पति पटना लेकर आये थे. साथ में छह साल का बेटा और नौ साल की बेटी भी थी. पति प्रभात राजमिस्त्री हैं. राजमिस्त्री का काम नहीं मिला, ताे वह पटना जंक्शन के पास ही मजदूरी करने लगे. रात में पटना जंक्शन के पास ही पूरा परिवार गुजारा कर रहा था. करीब 8-10 दिन तक परिवार जंक्शन के पास ही रहा. शनिवार की शाम काे चार बजे करबगहिया के पास हाेटल विनायक में यह साेच कर गये कि वहां आराम से रहेंगे.
पति देर शाम होटल से बाहर गया और नशे में लौटा वापस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.