Patna News : दीघा व गांधी घाट पर लाल निशान से ऊपर बह रही गंगा, दियारे में फैला पानी

जल स्तर बढ़ने से पटना शहर किनारे गंगा नदी बहने लगी है. घाट की सीढ़ियों के ऊपर पाथ-वे पर पानी बहने से लोगों का आवागमन ठप है.

By SANJAY KUMAR SING | July 21, 2025 1:35 AM
an image

संवाददाता,पटना : गंगा नदी का जल स्तर दीघा घाट में खतरे के निशान से 13 सेमी व गांधी घाट में 53 सेमी अधिक है. जल स्तर बढ़ने से पटना शहर किनारे गंगा नदी बहने लगी है. घाट की सीढ़ियों के ऊपर पाथ-वे पर पानी बहने से लोगों का आवागमन ठप है. लोग सुबह में पाथ-वे पर मॉर्निंग वॉक करते थे. हालांकि, पाथ-वे पर पानी में छोटे-छोटे बच्चे अठखेलियां करने से बाज नहीं आ रहे हैं. सुरक्षा को लेकर निगरानी नहीं दिख रही है. वहीं, दीघा घाट पर गंगा नदी का पानी सड़क किनारे तक पहुंच गया है. इससे दीघा में दाह संस्कार को लेकर परेशानी बढ़ गयी है. पानी बढ़ने से जगह काफी कम बचा है. जल स्तर और बढ़ने पर परेशानी अधिक होगी. बिंद टोली की चारों ओर पानी फैल गया है. अब घरों में पानी घुसने की स्थिति है. बिंद टोली के दक्षिण में खाली जगहों से पानी काफी तेज बहने लगा है. दियारा क्षेत्र में पानी काफी तेजी से फैल रहा है. इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगातार नजर रखी जा रही है. अभी खेतों में पानी फैला है. घरों में पानी नहीं घुसा है. दियारा क्षेत्र में एडीएम आपदा हालत का जायजा ले रहे हैं. दीघा घाट पर गंगा नदी का जल स्तर रविवार को 50.58 मीटर रहा, जबकि खतरे का निशान 50.45 मीटर है. गांधी घाट पर गंगा का जल स्तर 49.13 मीटर रहा. यहां खतरे का निशान 48.60 मीटर है.

दरधा और धोबा नदी के बांधों पर बढ़ा दबाव

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version