संवाददाता, पटना
पीरबहोर थाने की पुलिस ने बड़हरवा घाट के समीप मानव तस्करी के आरोप में पिंटू को गिरफ्तार कर लिया. पिंटू फतुहा के रसलपुर का रहने वाला है. बताया जाता है कि उसने मानव तस्करी या भीख मंगवाने के उद्देश्य से नालंदा के एकंगरसराय की रहने वाली एक बच्ची को अगवा किया था और उसे लेकर बड़हरवा घाट की तरफ ले जा रहा था. लेकिन लोगों को देख कर बच्ची रोने लगी तो उसे पकड़ लिया गया. इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर अधमरा कर दिया. इस बात की जानकारी पुलिस को मिल गयी. पुलिस पहुंची और लोगों के कब्जे से पिंटू को छुड़ाया और थाना पर लेकर आयी. पिंटू व बच्ची से पूछताछ की गयी तो सारी कहानी सामने आ गयी. पुलिस को पूछताछ में यह जानकारी मिली कि पिंटू ने बच्ची को फतुहा स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर छह से चॉकलेट का लालच देकर अगवा कर लिया था.
पीरबहोर थाने के सब इंस्पेक्टर साबरी कुमारी के बयान पर केस दर्ज कर पिंटू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जबकि बच्ची को परिजनों के हवाले कर दिया गया है. गिरफ्तार पिंटू अपराधी किस्म का है और एक केस में यह हाल में ही जेल से जमानत पर निकला था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान