संवाददाता, पटना : केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बिहार के हर गरीब को सरकार पक्का मकान देगी. इसके लिए सर्वे कराया गया है. वह सोमवार को गांधी मैदान स्थित बापू सभागार में आयोजित बलिदानी बुद्धू नोनिया जन्म शताब्दी समारोह को संबोधित कर रहे थे. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछड़ा-अतिपिछड़ा समाज की सबसे अधिक चिंता की है. उन्होंने सभी से अपील की कि एनडीए और बिहार सरकार का भरपूर समर्थन करें. उन्होंने एक देश एक चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि सभी समाज के लोग तो आगे बढ़ेंगे ही, जब एक बार देश में चुनाव होगा, तो विकास की गति बिना बाधित हुए आगे बढ़ती रहेगी. लगातार चुनाव से विकास कार्य अवरुद्ध होते हैं. समारोह में प्रदेश के नोनिया, बिंद एवं बेलदार समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें