संवाददाता,पटना शहर की हृदय स्थल गांधी मैदान को हरा-भरा रखने व उसकी सुंदरता को लेकर पटना प्रमंडल आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की. आयुक्त ने कहा कि गांधी मैदान को हरा-भरा रखना जनहित में आवश्यक है. इसके लिए घास, पेड़-पौधे सहित हरियाली चारों ओर रहनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अधिक संख्या में व्यावसायिक गतिविधि के कारण गांधी मैदान की स्थिति खराब होती है. जगह-जगह गड्ढे करने से धूलकण बड़ी मात्रा में उड़ता है. इसलिए व्यावसायिक गतिविधियों को रेशनलाइज करते हुए कम से कम किया जाएगा. विभिन्न कोचिंग संस्थानों व शारीरिक प्रशिक्षकों की ओर से लांग जंप, हाइ जंप, दौड़ आदि कराया जाता है. इससे मैदान का घास नष्ट हो रहा है. आयुक्त ने कहा कि विद्यार्थियों के कैरियर को ध्यान में रखते हुए समिति द्वारा गांधी मैदान में ही या नजदीक के अन्य उपयुक्त जगह पर वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी. लगाये जायेंगे लाभकारी पौधे स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से लाभकारी पौधे लगाये जायेंगे. बाउंड्री वाल व वाकिंग-ट्रैक के बीच वाले जगह पर हरा-भरा पेड़ लगाने के लिए वन प्रमंडल पदाधिकारी, पार्क डिवीजन पटना को एस्टीमेट बना कर देने का निर्देश दिया गया. गांधी मैदान के अंदर बने ओपेन जिम की देखभाल पटना नगर निगम को करना है. श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति द्वारा विभिन्न शारीरिक विधाओं के प्रशिक्षण के लिए ट्रेनर रखा जाएगा. गेट संख्या चार के पास अंदर में बने फूड कोर्ट को तुरंत हटाने के लिए कहा गया. रिपोर्ट करेगी टीम प्रमंडलीय आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि गांधी मैदान को लेकर विभिन्न स्रोतों से आये सुझावों पर विचार करने व जनहित में आवश्यक कार्य किये जाने के लिए एडीएम विधि व्यवस्था की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. इसमें पटना सदर एसडीओ व पुलिस अधीक्षक विधि-व्यवस्था सदस्य बनाये गये हैं. समिति द्वारा गांधी मैदान का नियमित निरीक्षण कर सभी पहलुओं का अध्ययन रिपोर्ट देने के लिए कहा गया. फुटपाथ की मरम्मत होगी गांधी मैदान के अंदर बने वाकिंग ट्रैक की मरम्मति व आरओ वाटर प्यूरिफायर/कूलर के मेंटेनेंस के लिए भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को प्रस्ताव देने के लिए कहा गया. गांधी मैदान के चारों ओर फुटपाथ की मरम्मति व आउटर पार्ट में ग्रिल लगाने का जिम्मा पथ निर्माण विभाग को दिया गया.सुरक्षा व्यवस्था के लिए नियमित गश्ती की जाएगी. प्रवेश के हर एक गेट पर दो-दो सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें