मोकामा. घोसवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 मोकामा बाइपास स्थित बैठकी ढाबा में सोमवार रात ढाबा में मटन खाने से रोकने पर मुखिया पति ने ढाबा कर्मियों के साथ मारपीट की, साथ ही ढाबे में तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित ढाबा कर्मी बेगूसराय जिले के पहसारा निवासी अरुण पासवान ने इस संबंध में घोसवरी थाने में लिखित आवेदन देते हुए बताया कि सोमवार की रात करीब दस बजे गोसाईं गांव की मुखिया पिंकी देवी के पति मनोज यादव, छोटे यादव, सिंटू यादव और पिंटू यादव के साथ शराब के नशे में उसके ढाबा पर आया और बाहर लगे थाली की मांग की. वो लोग कहीं से मटन लेकर आये थे. ढाबा कर्मी केतन कुमार ने सावन के महीने में वहां मटन खाने से मना किया तो वो उसके साथ गाली-गलौज करने लगे. ये सुनकर ढाबे के अन्य कर्मी भी जब पहुंचे तो वो लोग खाने का सारा सामान छोड़कर चले गये. थोड़ी देर बाद 20-25 लोग लाठी-डंडे के साथ आये और गाली देते हुए ढाबा कर्मी अरुण पासवान, केतन कुमार और माधव कुमार के साथ मारपीट की और ढाबे में तोड़फोड़ की. ढाबा कर्मी माधव का आरोप है कि पुलिस को फोन करने पर उन्होंने उसका मोबाइल लेकर तोड़ दिया और मनोज यादव ने माधव के सिर पर पिस्टल सटा कर उसकी सोने की चेन व नकद बीस हजार रुपए छीन लिये, साथ ही जान से मारने की धमकी दी. मारपीट में ढाबा कर्मी मरांची निवासी माधव का पैर टूट गया है जबकि अन्य दोनों काफी चोटिल हैं. कुछ दिन पूर्व भी गोसाईं गांव निवासी कुछ लफंगों ने एक होटल में मारपीट और फायरिंग की थी.
संबंधित खबर
और खबरें