पटना. मंगलवार की रात और बुधवार को हुई मूसलधार बारिश की वजह से शहर के निचले इलाके में जलजमाव हो गया. बुधवार को दिन के 11:30 बजे से 12:15 बजे तक तेज बारिश हुई. इससे शहर के गांधी मैदान, दरियापुर, राजेंद्र नगर और कंकड़बाग के विभिन्न इलाकों में पानी जमा गया. दरियापुर स्थित खेतान मार्केट और भवर पोखर में करीब दो घंटे तक दो फुट तक पानी जमा रहा. लंगरटोली, बंगाली अखाड़ा, मछुआ टोली व काजीपुर में भी घंटों जलजमाव रहा. करबिगहिया, पोस्टल पार्क में भी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. हालांकि, इन इलाकों में सुपर सकर मशीन से देर शाम तक पानी की निकासी की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें