आपका शहर आपकी बात :
संवाददाता, पटना
आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रही और यह नूतन राजधानी अंचल के वार्ड तीन, पाटलिपुत्रा अंचल के वार्ड 22ए, कंकड़बाग अंचल के वार्ड 32 और पटना सिटी अंचल के वार्ड 68 में आयोजित हुआ. भीषण गर्मी को देखते हुए हर जगह जनसुनवाई में पानी की कमी एक प्रमुख मुद्दे के रूप में उठी. लोगों ने पानी का प्रेशर सही नही होने, पाइप जगह जगह फटने से पानी लीक करने और बोरिंग चालू होने के बाद कुछ देर तक गंदा पानी गिरने की शिकायत की. इसके साथ ही खराब सड़क को दुरूस्त करने पर भी लोगों का जोर दिखा और जाम नाला भी बड़ी समस्या के रूप में सामने आया. शौचालय और यूरिनल की कमी का भी मुद्दा उठा. जिला प्रशासन के अधिकारी के देर से पहुंचने के कारण वार्ड 22 ए में एक घंटे देर से जबकि वार्ड 32 में आधा घंटे देर से कार्यक्रम शुरू हुआ.
यहां बांसकोठि के पप्पू मेडिकल रोड में दोपहर 12 बजे आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम शुरू हुआ. इस संवाद कार्यक्रम में 40-50 लोग शामिल हुए, जिसमें स्थानीय वार्ड पार्षद के प्रतिनिधि धीरू चंद्रवंशी के साथ साथ नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारी भी शामिल थे. वार्ड पार्षद सुशीला कुमारी अस्वस्थ्य होने के कारण मौके पर उपस्थित नहीं हो सकीं. जनसंवाद कार्यक्रम में वार्ड में पानी की समस्या को लोगों ने सबसे प्रमुख मुद्दे के रूप में उठाया. लोगों ने कहा कि जहां तहां पानी का पाइप फटा है. कई जगह तो आठ-नौ महीना से लीकेज हैं लेकिन अभी तक उसे दूर नहीं किया गया. मरम्मत के लिए गड्ढा खोदकर भी कई जगह 10-15 दिनोंं से छोड़ दिया गया है, लेकिन अभी तक पाइप लीकेज की मरम्मत नहीं हुई. पीएचडी की लापरवाही से लगभग 10 वर्षों से गेट नंबर 94, 95, 96, 97, जंगली पीर मोहल्ला, संगम कॉलोनी फेयरफील्ड और गंगा विहार कॉलोनी के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है.
पश्चिमी जगनपुरा के मधुबन कॉलोनी में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद पिंकी यादव समेत 60-70 लोग शामिल हुए. लोगों ने इस क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं की कमी का मुद्दा उठाया. स्ट्रीट लाइट हर गली में अब तक नहीं लगे हैं. जहां लगे भी हैं एक बार खराब होने के बाद लंबे समय तक मरम्मत नहीं किये जाते हैं. बिजली का पोल अभी तक हर गली में नहीं पहुंचा है और बांस के सहारे लोग बिजली की लाइन ले गये हैं. नाली गली योजना के अंतर्गत काम होने के बावजूद लोगों ने एक बड़े क्षेत्र में इसका लाभ नहीं पहुंचने का मुद्दा उठाया. पेयजल आपूर्ति की बुरी स्थिति पर भी लोगों का आक्रोश देखने को मिला और उन्होंने जल्द हर घर नल का जल पहुंचाने की मांग की. सामुदायिक शौचालय और यूरिनल की कमी का मुद्दा भी उठा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान