Patna News : बिहार के सभी 38 जिलों के लिए खेलो इंडिया-मशाल गौरव यात्रा शुरू

खेलो इंडिया-मशाल गौरव यात्रा पहले दिन बेगूसराय व नालंदा पहुंची. यह यात्रा सभी जिलों में पहुंचने के बाद दो मई को पटना लौटेगी.

By SANJAY KUMAR SING | April 16, 2025 1:38 AM
feature

पटना : बिहार में पहली बार चार से 15 मई तक होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 को लेकर राज्य में मशाल गौरव यात्रा शुरू हो गयी है. मंगलवार को यह यात्रा नालंदा व बेगूसराय पहुंची.बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह सीइओ रवींद्रण शंकरण ने बताया कि बिहार पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी कर रहा है, जो बिहार के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सरकार हर संभव सहयोग और प्रयास कर रही है. इसी संदर्भ में मशाल गौरव यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि एलइडी स्क्रीन और जागरूकता के लिए ऑडियो वीडियो प्रचार-प्रसार के संसाधनों से युक्त तीन रथ खेलो इंडिया के वास्तविक मशाल के प्रतिरूप के साथ बिहार के अलग- अलग जिलों में जायेंगे. 15 अप्रैल से दो मई तक यात्रा जारी रहेगी और दो मई की शाम तक सभी रथ पटना वापस आ जायेंगे. चार मई को पाटलिपुत्र खेल परिसर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 बिहार का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मशाल को प्रज्वलित कर करेंगे. सभी जिलों के डीएम को अपने-अपने जिले में मशाल के स्वागत में कार्यक्रम करने और खेलो इंडिया यूथ गेम्स का व्यापक प्रचार-प्रसार द्वारा लोगों को जागरूक और प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने निर्देश किया गया है. मालूम हो कि सोमवार को सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खेलो इंडिया के आधिकारिक लोगो का और केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने शुभंकर और एंथेम का अनावरण किया था. साथ ही मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखा कर मशाल गौरव यात्रा का भी उद्घाटन किया था. वहीं शाम को ज्ञान भवन में आयोजित एक भव्य और रंगारंग शानदार कार्यक्रम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की जर्सी व मशाल का अनावरण किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version