सड़क पर उतरे महागठबंधन के नेता, फूंका पुतला

patna news: पटना सिटी . मुजफ्फरपुर में छात्रा और आरा में छोटी बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई बालिका को न्याय देन और बढ़ते अपराध पर रोक लगाने की मांग को महागठबंधन के नेता सड़क पर उतरे.

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 3, 2025 1:01 AM
feature

पटना सिटी . मुजफ्फरपुर में छात्रा और आरा में छोटी बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई बालिका को न्याय देन और बढ़ते अपराध पर रोक लगाने की मांग को महागठबंधन के नेता सड़क पर उतरे. नेताओं ने बौली मोड़ से आक्रोश मार्च निकाला और पश्चिम दरवजा के पास पुतला दहन किया. आंदोलन पर उतरे नेता इस्तीफा की मांग कर रहे थे. पुतला दहन के उपरांत आयोजित सभा में कांग्रेस के राजकुमार राजन, राजद के पूर्व पार्षद बलराम चौधरी, मो जावेद, सीपीआइ नेता देवरत्न प्रसाद ने कहा कि दलित छात्र की मौत पीएमसीएच अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से हुई है. प्रदेश पर बढ़े अपराध में भी नेताओं ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सुशासन की सरकार में बढ़ते अपराध से जनता का विश्वास उठ गया है. आंदोलन में राजद के प्रदेश महासचिव प्रदीप मेहता, शंभू शरण प्रसाद, उमेश पंडित मोहम्मद इकबाल अहमद, शारीफ अहमद रंगरेज, केसरी कुमार, एजाजुद्दीन उर्फ सान,ू पंकज रजक, गोपाल मेहता, शाहीन अनवर, कुंवर बल्लभ, विवेक शाह, मो फिरोज समेत अन्य शामिल थे. आंदोलनकारियों ने दोषियों को फांसी की सजा,पीएमसीएच अस्पताल में लापरवाही में हुई मौत की जांच कर कार्रवाई की मांग एवं पीड़ित परिवार को मुआवजा की मांग उठायी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version