संवाददाता, पटना : पांच साल की एक बच्ची ने खेल-खेल में लोहे के चाबी की रिंग निगल ली. इसके बाद बच्ची खा-पी नहीं पा रही थी. बच्ची का नाम नित्या कुमारी (5 वर्ष) है, जो जहानाबाद जिले के मकदुमपुर थाने के सुनकन बीघा के रहने वाले चंदन कुमार व रूबी कुमारी की बेटी है. हालत गंभीर होने के बाद परिजन जहानाबाद में ही इलाज कराने गये, जहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहीं, पीएमसीएच आने के बाद यहां इएनटी विभाग के यूनिट हेड डॉ अमित कुमार की देखरेख में बच्ची को भर्ती किया गया, जहां जांच में पता चला कि रिंग बच्ची की फूड पाइप में फंस गया है और पेट में नीचे नहीं जा रहा है. इसके बाद डॉ अमित ने डॉ आदित्य कौशल, डॉ शशि पांडे सहित कई डॉक्टरों की टीम को गठित किया. करीब पांच घंटे तक डॉक्टरों ने सर्जरी कर चाबी रिंग को निकालने में सफलता प्राप्त की. बच्ची अब खतरे से बाहर है.
संबंधित खबर
और खबरें