Patna News : पटना जंक्शन पर एयरपोर्ट जैसा होगा लाउंज, तीन हजार यात्रियों के बैठने की होगी सुविधा
पटना जंक्शन पर कॉन्कोर्स के जरिये एयरपोर्ट लाउंज जैसी सुविधा मिलेगी, जो पूरी तरह एयरकूल्ड होगी. यहां बैठने की पर्याप्त व्यवस्था होगी. शोररहित एनाउंसमेंट सिस्टम भी होगा.
By SANJAY KUMAR SING | May 27, 2025 1:48 AM
संवाददाता, पटना : पटना जंक्शन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है, क्योंकि अब जंक्शन पर ट्रेन का इंतजार करने वाले यात्रियों को गर्मी में बेंच पर बैठ कर पसीना नहीं बहाना होगा और न ही वेटिंग हाॅल फुल होने पर उनको बैरंग लौटना नहीं पड़ेगा. प्लेटफॉर्म के शोर-शराबे के बीच ट्रेन के आवागमन के लिए एनाउंसमेंट सुनने के लिए जोर नहीं देना पड़ेगा. दरअसल, पटना जंक्शन पर कॉन्कोर्स के जरिये एयरपोर्ट लाउंज जैसी सुविधा मिलेगी, जो पूरी तरह एयरकूल्ड होगी. यहां बैठने की पर्याप्त व्यवस्था होगी. शोररहित एनाउंसमेंट सिस्टम भी होगा.
मेन इंट्री गेट के साइड में बनेगा कॉन्कोर्स लाउंज
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक वर्तमान में मेन इंट्री गेट के पास संचालित जेनरल टिकट काउंटर के ऊपर कॉन्कोर्स लाउंज की जगह चिह्नित की जा रही है. हालांकि, रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अभी यह जगह फाइनल नहीं है, लेकिन वर्तमान सर्वे के अनुसार इंजीनियरिंग विभाग की ओर से संबंधित जगह को बेहतर बताया गया है. जगह चिह्नित के बाद सवा साल में लाउंज बनाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. वर्तमान नक्शे के अनुसार फस्ट फ्लोर पर एक छत की तरह लाउंज का निर्माण होगा, जो पूरी तरह से कवर्ड होगा. यहां पर वीआइपी एसी वेटिंग रूम के अलावा सामान्य एसी वेटिंग रूम बनाया जायेगा. ट्रेनों की आवाजाही की जानकारी मिलने में उन्हें दिक्कत नहीं होगी.
जगह-जगह होंगे डिस्प्ले, ट्रेनों की अपडेट स्थिति की मिलेगी जानकारी
नये लाउंज में जगह-जगह डिस्प्ले होंगे, जिन पर ट्रेनों की स्थिति की जानकारी दी जाती रहेगी. वातानुकूलित लाउंज में करीब तीन हजार यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी. टिकटिंग सेंटर के साथ ही यहां पर कैफेटेरिया की भी व्यवस्था होगी. अगर जरूरत पड़ी, तो यात्रियों के प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर की सुविधाओं को लाउंज से जोड़ा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.