Patna News : पांच को बापू टावर में होगा मगही महोत्सव, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी करेंगे उद्घाटन
पांच अप्रैल को गर्दनीबाग स्थित बापू टावर में पांच अप्रैल को मगही महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसका उद्देश्य मगही भाषा, संस्कृति, विरासत व कला को बढ़ावा देना है.
By SUBODH KUMAR | April 3, 2025 7:34 PM
संवाददाता, पटना : मगही भाषा को गांवों में बाेलने वाली भाषा माना जाता है. इस मान्यता को गांव-कस्बों से निकाल कर देश-दुनिया में पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में सम्राट अशोक की जयंती पर गर्दनीबाग स्थित बापू टावर में पांच अप्रैल को मगही महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी महोत्सव के संयोजक रविशंकर उपाध्याय, डॉ उज्ज्वल कुमार, विजेता चंदेल और चंदन द्विवेदी ने संयुक्त रूप से गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि यह महोत्सव मगही भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ मगध क्षेत्र के इतिहास, पुरातत्व, उद्यमिता और सिनेमा जैसे विविध पहलुओं को एक मंच पर लाने का प्रयास है. यह कार्यक्रम न केवल स्थानीय कलाकारों और विद्वानों को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि मगध की विरासत को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में भी मदद करेगा. यह आयोजन मगध की सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा. डॉ उज्ज्वल कुमार ने बताया कि यह आयोजन लोकभाषा दिवस पर होना था, लेकिन किसी कारण नहीं हो सका. लेकिन, अगले साल यह आयोजन लोकभाषा दिवस पर होगा.
पटना कलम, टिकुली पेंटिंग, बावन बूटी, और पत्थरकट्टी मूर्तिकला का लाइव डेमो होगा
मगही महोत्सव रविवार को बापू टावर में सुबह 9:00 बजे से शुरू होकर शाम 7:00 बजे तक चलेगा. इसका उद्घाटन केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री जीतन राम मांझी करेंगे. इस महोत्सव में विशेष आकर्षण पटना कलम, टिकुली पेंटिंग, बावन बूटी, और पत्थरकट्टी मूर्तिकला का लाइव डेमो होगा. मगही भाषा के इतिहास, वर्तमान और भविष्य पर विमर्श से महोत्सव की शुरुआत होगी. इसके अलावा गया घराने के प्रसिद्ध ख्याल और ठुमरी गायक राजन सिजुआर अपनी प्रस्तुति से समां बांधेंगे. इस सत्र में प्रो शिवनारायण, डॉ अतीश पराशर, धनंजय श्रोत्रीय, इश्तेयाक अहमद मगही भाषा के विकास और चुनौतियों पर चर्चा करेंगे. दूसरा सत्र मगध के इतिहास, पुरातत्व व विरासत पर होगा. तीसरे सत्र में मगध में उद्यमिता पर चर्चा होगी. चौथा सत्र मगध और सिनेमा पर होगा. मगध की लोक संस्कृति और लोक संगीत पर अपर निदेशक, बिहार म्यूजियम अशोक कुमार सिन्हा, बापू टावर के निदेशक विनय कुमार और सुमन कुमार (कला समीक्षक, पटना) चर्चा करेंगे. इसके बाद मगही कवि सम्मेलन होगा. समापन सत्र में मगही लोकगायन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.