प्रह्लाद कुमार, पटना समाज कल्याण विभाग ने राज्यभर की एक लाख 15 हजार सेविका को अपनी पसंद से मोबाइल खरीदने के लिए 10-10 हजार रुपये देने का निर्णय लिया गया है. अगले माह से इसकी प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. विभागीय स्तर पर इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसके पूर्व 2018-19 में सेविका को मोबाइल विभाग ने टेंडर करने के बाद में एजेंसी के माध्यम से दिया था, लेकिन विभाग ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार से स्वीकृति लेने के बाद सेविका को राशि देने का निर्णय लिया है. मोबाइल खरीदने की पूरी प्रक्रिया अगले एक से डेढ़ माह में पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है. राज्य कैबिनेट में भी भेजा गया था प्रस्ताव, केंद्र से भी हुई चर्चा : विभाग ने सेविका को नया मोबाइल देने के लिएये राज्य कैबिनेट में प्रस्ताव भेजा था, लेकिन वहां से इस प्रस्ताव पर टेंडर करने की प्रक्रिया को दोबारा से तैयार करके मांगा गया. इसके बाद विभाग में मंत्री की अध्यक्षता में बैठक भी हुई और उसके बाद टेंडर पर विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया, लेकिन विभाग के स्तर पर टेंडर करने को लेकर एक सहमति नहीं बनी. इसके बाद दोबारा से राज्य सरकार से सीधे राशि देने पर विचार किया गया. वहीं, विभाग ने केंद्र को भी इस संबंध में जानकारी दी. वहां से अनुमति मिलने के बाद अब निर्णय लिया गया है कि सीधे सेविका को पैसा दिया जायेगा . सेविका के पास जो मोबाइल है. वह काफी पुराना हो गया है, जिससे उन्हें काम करने में परेशानी हो रही है.ऐसे में राज्य और केंद्र सरकार से मिली सहमति के बाद अब सेविका को ही मोबाइल खरीदने के लिए 10-10 हजार रुपये देने का निर्णय लिया गया है. एक से डेढ़ माह में नये मोबाइल खरीदने की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. -मदन सहनी, मंत्री , समाज कल्याण विभाग.
संबंधित खबर
और खबरें