संवाददाता, पटना : दानापुर थाने की पुलिस ने नाबालिग से गैंगरेप कर ज्वेलरी की ठगी करने वाले मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दानापुर थाने की लंका कॉलोनी निवासी कवि राज उर्फ विशाल कुमार है. पटना सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने रविवार को बताया कि आरोपित के पास से एक मोबाइल और सोने जैसा एक जोड़ा कंगन बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि 22 जुलाई को पीड़िता की मां ने दानापुर थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. इसमें चार युवकों द्वारा गैंगरेप करने और वीडियो बना कर ब्लैकमेल कर जेवरात लेने का आरोप लगाया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. दानापुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनायी गयी.चार आरोपितों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है़
संबंधित खबर
और खबरें