Patna News : एलएनजेपी अस्पताल में युवक को लगाये गये कृत्रिम हाथ

एलएनजेपी हड्डी के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, राजवंशीनगर में इलेक्ट्रॉनिक कृत्रिम हाथ लगाने का काम शुरू हो गया है. पहले दिन मनोहर नाम के युवक को कृत्रिम हाथ लगाये गये.

By SANJAY KUMAR SING | April 2, 2025 2:02 AM
feature

संवाददाता, पटना : लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) हड्डी के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, राजवंशीनगर में इलेक्ट्रॉनिक कृत्रिम हाथ लगाने का काम शुरू हो गया है. पहले दिन मनोहर नाम के युवक को कृत्रिम हाथ लगाये गये. उसके दोनों हाथों की कलाई एक झगड़े के दौरान हुए हमले में कट गयी थीं. इसके बाद उसको एलएनजेपी अस्पताल लाया गया था. संस्थान के निदेशक डॉ सुभाष चंद्रा की मौजूदगी में प्रोस्थेटिक और आर्थोटिक यूनिट के चिकित्सक कृत्रिम अंग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार और डॉ सुशील कुमार ने इस कृत्रिम अंग को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. डॉ सुभाष चंद्रा ने बताया कि दोनों कृत्रिम हाथ लगने के बाद दूर से यह असली हाथ जैसा दिखाई देगा. मनोहर इससे कप, चम्मच आदि पकड़ सकेगा. लोगों का अभिवादन, हाथ मिलाने जैसा काम भी कर सकेगा. इसका खर्च सरकार द्वारा उठाया गया है. डॉ सुभाष चंद्रा ने बताया कि अस्पताल में कृत्रिम अंग बनाने के लिए विशेषज्ञों की टीम की तैनाती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version