रंगदारी के विरोध में कारोबारियों ने बाजार को रखा बंद

patna news: नौबतपुर. मंगलवार को नौबतपुर के व्यवसायियों ने रंगदारी के विरोध में दुकानों और मार्केट को बंद रखा. मार्केट और दुकानों को बंद कर व्यवसायियों ने विरोध-प्रदर्शन किया.

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 17, 2025 4:00 AM
feature

नौबतपुर. मंगलवार को नौबतपुर के व्यवसायियों ने रंगदारी के विरोध में दुकानों और मार्केट को बंद रखा. मार्केट और दुकानों को बंद कर व्यवसायियों ने विरोध-प्रदर्शन किया. लोगों ने स्थानीय प्रशासन से मुख्य बाजार में पुलिस चौकी निर्माण और पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की. बताया जाता है कि 11 फरवरी 2024 को नौबतपुर बाजार के व्यवसायी डॉ ब्रजभान प्रसाद की अपराधियों ने रंगदारी को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी थी. कुछ दिन पहले पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जेल में बंद अपराधियों ने मृतक ब्रजभान प्रसाद के बेटों को केस वापस लेने का लगातार दबाव व धमकी दे रहे हैं. जिसे लेकर मंगलवार को नौबतपुर के कारोबारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पूरे बाजार को बंद कर दिया. दुकान और मार्केट को व्यवसायियों ने बंद करते हुए राज्य सरकार और स्थानीय पुलिस प्रशासन से व्यवसाययों की सुरक्षा मुख्य बाजार में पुलिस चौकी और पेट्रोलिंग लगातार करने की मांग की. कारोबारियों व मृतक व्यवसायी ब्रजभान प्रसाद के बेटे भवेश कुमार ने कहा कि बाजार में अपराधी खुलेआम हथियार लेकर घूमते हैं. जिससे लगातार व्यवसायियों में डर का माहौल कायम है. अगर व्यवसायियों के साथ घटनाएं होते रही, और रंगदारी की धमकी मिलती रही. स्थानीय पुलिस प्रशासन कारोबारियों का सहयोग अगर नहीं करती है तो आने वाले समय में हम सभी कारोबारी दुकान बंद कर दूसरे राज्य में पलायन कर जायेंगे. बता दें कि पिछले कुछ महीनों में लगातार अपराधी दुकानदारों और व्यवसायियों को धमकी दे रहे हैं, जिसे लेकर स्थानीय दुकानदार और व्यवसायी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. जबकि नौबतपुर बाजार से थाना की दूरी 500 मीटर है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version