बदमाशों ने ट्रक रोक कर ड्राइवर से की मारपीट, तीन गिरफ्तार

चिरौरा नहर रोड पर गुरुवार की रात स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने बीच सड़क पर ट्रक रोक कर ड्राइवर से मारपीट की

By MAHESH KUMAR | May 24, 2025 12:17 AM
feature

नौबतपुर. चिरौरा नहर रोड पर गुरुवार की रात स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने बीच सड़क पर ट्रक रोक कर ड्राइवर से मारपीट की. हालांकि समय रहते गांव वालों और पुलिस की गश्त गाड़ी ने ड्राइवर की जान बचा ली. ट्रक चालक रंजीत महतो ने तीन लोगों नितेश कुमार, राकेश कुमार दोनों नौबतपुर के शेखपुरा थाना निवासी और सगुना मोड़ के अमित कुमार के विरुद्ध नामजद आवेदन देकर पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है. रंजीत महतो ने बताया कि गुरुवार की रात 11:00 वह ट्रक लेकर अरवल की तरफ जा रहा था. चिरौरा नहर रोड रेलवे पुल के पास एक स्कॉर्पियो ने ट्रक रोकने की कोशिश की, मगर ट्रक लेकर आगे बढ़ गया. 15 मिनट बाद ही उसी स्कॉर्पियो ने ट्रक को ओवरटेक किया और बीच सड़क पर रुकवा लिया. उसमें बैठे तीनों लोग रॉड और हथियार लेकर बाहर निकले और ट्रक के आगे का शीशा तोड़ दिया. इसके बाद तीनों मारपीट करने लगे और गला दबाकर जान लेने की कोशिश की. बीच बचाव के दौरान रंजीत ने शोर मचा कर गांव वालों को बुला लिया. इसी दौरान नौबतपुर थाने की गश्त गाड़ी पहुंच गयी और बदमाशों को पकड़ लिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version