पटना एसके मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, पटना नं राष्ट्रीय छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा 2025 की तिथि बढ़ा दी है. अब परीक्षा 11 मई को होगी. पहले यह परीक्षा 27 अप्रैल को होनी थी़ इस परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि भी 31 मार्च से बढ़ा कर चार मई कर दी गयी है. एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि 23 अप्रैल से बढ़ा कर नौै मई कर दी गयी है. रिजल्ट जारी करने की तिथि 13 मई से बढ़ा कर 24 मई और दस्तावेज सत्यापन व नामांकन के लिए साक्षात्कार 19 मई की जगह अब दो जून से शुरू होगा. यह कार्यक्रम नर्सिंग, फार्मेसी, पारामेडिकल, आइटी, और मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित किया जायेगा. आवेदन एसके मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की वेबसाइट www.skmgi.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें