आज से ऑपरेशनल हो जायेगा पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन, ऑपरेट होंगी 96 फ्लाइटें

पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन मंगलवार से ऑपरेशनल हो जायेगा.यहां से 96 फ्लाइटें परिचालित होंगी.

By SANJAY KUMAR SING | June 3, 2025 1:44 AM
an image

संवाददाता, पटना : पटना एयरपोर्ट के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन मंगलवार से ऑपरेशनल हो जायेगा. सुबह 7:35 बजे बेंगलरु से आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट के लैंडिंग से इससे हवाई परिचालन शुरू होगा और रात में 11:25 बजे एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के टेकऑफ तक लगातार परिचालन होता रहेगा. इस दौरान यहां से 96 फ्लाइटें परिचालित होंगी. इसको लेकर सोमवार रात 12 बजे के बाद ही सीआइएसएफ ने इसे अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया.

एयरोब्रिज के साथ बस से भी होगी बोर्डिंग

एयरोब्रिज के साथ अराइवल सेक्शन से होकर बस से भी यात्रियों की विमान में बोर्डिंग होगी. पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल के ऊपरी तल पर बने डिपार्चर सेक्शन में यात्रियों की बोर्डिंग के लिए पांच एयरोब्रिज बनने हैं. लेकिन, उनमें से अभी एक ही बन कर तैयार हुआ है. लिहाजा उसके साथ साथ यात्रियों को बस से ले जाने की वर्तमान व्यवस्था भी जारी रहेगी. इसके लिए ऊपरी तल से एस्केलेटर और सीढ़ी के सहारे यात्री भूतल पर आयेंगे.

नौ मिनट तक रहेगी वाहनों की फ्री इंट्री

एयरपोर्ट के नये टर्मिनल परिसर में आने वाले वाहनों को फ्री इंट्री नौ मिनट के लिए दी गयी है. इस दौरान उन्हें पिक ड्रॉप एरिया में यात्रियों को छोड़ते या पिक करते हुए परिसर से बाहर निकल जाना होगा. इससे देरी होन पर उन्हें पार्किंग शुल्क देना होगा.

64 में से 40 चेकइन काउंटर ही अभी लाये जायेंगे इस्तेमाल में

नये टर्मिनल भवन के डिपार्चर हॉल में 64 चेकइन काउंटर एक पंक्ति में बनाये गये हैं. लेकिन, शुरूआत में इनमें से लगभग 40 का ही इस्तेमाल होगा, क्योंकि पटना से ऑपरेट करने वाली विमान कंपनियों को अभी इससे अधिक की जरूरत नहीं है.

विमान उड़ान भरने के दाे से तीन घंटे पहले पहुंचें एयरपाेर्ट

पटना एयरपाेर्ट प्रशासन ने कहा कि नये टर्मिनल भवन में प्रवेश मार्ग से बदलाव का ध्यान रखें. हर जगह साइनेज लगा दिया गया है. यात्रियाें से अनुराेध किया गया है कि वे विमान की उड़ान के समय से दाे-तीन घंटे पहले नये टर्मिनल भवन में पहुंच जाएं. किसी भी तरह की जानकारी के लिए यात्री ड्यूटी टर्मिनल मैनेजर के माेबाइल नंबर 9471000714 पर संपर्क करें.

इतिहास बन गया पटना एयरपोर्ट का पुराना टर्मिनल

पुराना टर्मिनल इतिहास बन गया. सोमवार की आधी रात से पुराना टर्मिनल बंद हो गया और नया टर्मिनल पूरी तरह से काम करने लगा है. कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने सोमवार को अधिकारियों के साथ नये टर्मिनल का निरीक्षण किया और इसे आधी रात के बाद से शुरू करने का निर्देश दिया. उन्होंने ट्रैफिक एडीजी सुधांशु कुमार, कमिश्नर डाॅ चंद्रशेखर सिंह, डीएम त्याग राजन एसएम, एयरपाेर्ट निदेशक कृष्ण माेहन नेहरा, एसएसपी अवकाश कुमार, ट्रैफिक एसपी अपराजित लाेहान समेत एयरपाेर्ट के अन्य अधिकारियाें के साथ बैठक भी की. अधिकारियाें ने कहा कि पटना एयरपाेर्ट काे विमानाें के ऑपरेशन से लेकर यात्रियाें काे एयरपाेर्ट तक पहुंचने और पटना उतरने के बाद एयरपाेर्ट से बाहर निकलने में हर संभव सहयाेग किया जायेगा. वह एयरपाेर्ट निदेशक के साथ डिपार्चर, अराइवल और मल्टी लेवल पार्किंग में भी गये और वहां का मुआयना किया.

सड़कें चकाचक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version