दो दारोगा की हत्या करने वाला कुख्यात मुकेश उर्फ बुधन िगरफ्तार

थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 2016 में मरांची थाना के सब इंस्पेक्टर सुरेश ठाकुर की हत्या के आरोपित मुकेश कुमार उर्फ बुधन गोप उर्फ बुधन यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

By MAHESH KUMAR | April 19, 2025 1:10 AM
दो दारोगा की हत्या करने वाला कुख्यात मुकेश उर्फ बुधन िगरफ्तार

प्रतिनिधि, बाढ़

थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 2016 में मरांची थाना के सब इंस्पेक्टर सुरेश ठाकुर की हत्या के आरोपित मुकेश कुमार उर्फ बुधन गोप उर्फ बुधन यादव को गिरफ्तार कर लिया है. यह कुख्यात लंबे समय से अपना नाम बदलकर और पहचान बदलकर फरार था. इसके खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, लूट और डकैती जैसे 13 मामले दर्ज थे. रामकृष्ण नगर थाना फतुहा थाना बाढ़ और नालंदा के कई थाने की पुलिस को तलाश थी. बाढ़ एएसपी-1 राकेश कुमार ने बताया कि समकालीन अभियान के तहत फरार अपराधियों की धर-पकड़ के लिए विशेष छापामारी चल रही थी. गुरुवार को बाढ़ थाना पुलिस को सूचना मिली कि मुकेश नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के नोनिया बीघा गांव में छिपा है. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया. मुकेश पर 2016 में बाढ़ के गोरक्ष्मी चौक के पास NH31 पर सब इंस्पेक्टर सुरेश ठाकुर की गोली मारकर हत्या करने और पिस्तौल लूट कांड का आरोप है. इसके अलावा, उसने फतुहा थाना क्षेत्र में नालंदा के तेल्हारा थाना में तैनात एएसआइ रामराज चौधरी की भी हत्या की थी. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह पूर्व में पीएलएफआइ का सदस्य रहा है और संगठन के दो सदस्यों के गायब होने के बाद उसने हत्याएं की थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version