पुरानी आउटसोर्सिंग व्यवस्था को खत्म कर विभाग में हो समायोजन- संघ

बिहार राज्य डाटा इंट्री व कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ की बैठक कर्पूरी ठाकुर पार्क में आयोजित की गयी.

By Shantanu Raj | July 22, 2025 8:47 PM
an image

आज से मुख्यालय, सचिवालय व जिला कार्यालय कार्यरत कर्मी भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर संवाददाता, पटना बिहार राज्य डाटा इंट्री व कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ की बैठक कर्पूरी ठाकुर पार्क में आयोजित की गयी. इस बैठक में बिहार सरकार के सभी मुख्यालय, सचिवालय से लेकर राजधानी के सभी जिला कार्यालय ने बेल्ट्रॉन के माध्यम से कार्यरत हजारों-हजार की भारी संख्या में नये-पुराने प्रोग्रामर, आशुलिपिक, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर व अन्य लोग शामिल हुए. इस बैठक में प्रदेश संघ द्वारा अपने एकल मांग सेवा समायोजन को लेकर आगे की रणनीति व आंदोलन की रुप-रेखा भी सभी के सहमति से तैयार की गयी. संघ अध्यक्ष अजय कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए सरकार से मांग की है कि दो दशक पुरानी आउटसोर्सिंग व्यवस्था को प्रदेश सरकार जल्द से जल्द समाप्त करे व हम कर्मियों को सीधे विभाग से समायोजित करें. इस बैठक में इस प्रदेश संघ ने एकता मंच द्वारा आयोजित 17 जुलाई से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल में बुधवार से पूरे मुख्यालय, सचिवालय व जिला कार्यालयों में बेल्ट्रॉन के माध्यम से कार्यरत नये-पुराने प्रोग्रामर, आशुलिपिक व डाटा इन्ट्री ऑपरेटर के साथ शामिल हो रहे हैं. इस मौके पर कोषाध्यक्ष संगीता ने कहा कि बेल्ट्रॉन की तरफ से अलग-अलग श्रेणी के कर्मियों का चयन करने के लिए अपनायी जाने वाली प्रक्रिया लगभग एक सामान है. ठेका मजदूरी को समाप्त कर देना चाहिए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version