ऑनलाइन परीक्षा सेंटर संचालक काे चलती कार में मारी गाेली, हालत गंभीर

दीघा और रांची में ऑनलाइन परीक्षा सेंटर का संचालक करने वाले कारोबारी काे अपराधियाें ने चलती कार में गाेली मार दी़ उन्हें एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर है़

By SANJAY KUMAR SING | March 11, 2025 2:07 AM
feature

संवाददाता, पटना : पटना के दीघा और रांची में ऑनलाइन परीक्षा सेंटर के संचालक सुधीश कुमार उर्फ चुनचुन काे अपराधियाें ने चलती कार में चार-पांच गाेली मार दी़ उन्हें राजाबाजार स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हैए जहां उनकी हालत गंभीर है़ घटना साेमवार की रात करीब 11 बजे राजीवनगर थाने के आंबेडकर पथ के नंदनपुरी में हुई. सुधीश ठेकेदारी भी करते हैं. दीघा नहर पर उनका ऑनलाइन परीक्षा सेंटर है. घटना के पीछे परीक्षा में सेटिंग या ठेकेदारी काे लेकर लेन-देन का विवाद बताया जाता है. सूचना मिलने के बाद राजीवनगर और आसपास थाने की पुलिस माैके पर पहुंची. पुलिस ने माैके से चार जिंदा कारतूस और पांच खाेखा बरामद किये हैं. शूटराें की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हाे गयी है. एफएसएल की टीम काे भी बुलाया गया.एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि पुलिस इलाके में छापेमारी करने में जुटी है.

पत्नी काे काॅल कर कहा था फिल्म देखने चलना है

मिली जानकारी के अनुसार सुधीश जब घर के पास पहुंचे, ताे पत्नी से माेबाइल से बात करते आ रहे थे. पत्नी से कहा कि फिल्म देखने के लिए चलना है. अभी उनकी बात पत्नी से समाप्त भी नहीं हुई थी कि शूटराें ने गाेलियां बरसानी शुरू कर दी. गाेली की आवाज सुनकर पत्नी समेत आसपास के लाेग पहुंचे, पर तब तक दाेनाें शूटर भाग चुके थे. गाेली लगने के बाद सुधीश एक दाेस्त काे फाेन किया. फिर वही दाेस्त उनकी कार से उसे लेकर पारस अस्पताल पहुंचे.

कार से घर के पास पहुंचे थे, अपराधी घात लगा कर रहे थे इंतजार

सुपारी देकर मरवायी गयी गाेली, रेकी कर पहुंचे शूटरजिस तरह से वारदात काे अंजाम दिया गया, उससे यह कयास लगाया जा रहा है कि ठेकेदारी या परीक्षा में सेटिंग में पैसे के लेन-देन के विवाद में उनकी हत्या करने की नीयत से किसी ने शूटराें काे सुपारी दी. कार का पीछा करके दाेनाें शूटर उनके घर तक पहुंचे थे. कार पर जब गाेली चली, ताे सुधीश सीट पर सिर नीचे कर लेट गये. इस वजह से उनके सिर में शूटर गाेली नहीं मार सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version