विपक्ष संवैधानिक संस्थाओं पर आरोप लगाकर नहीं हो पायेगा सफल

लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जो लोग इवीएम,चुनाव आयोग और अन्य संवैधानिक संस्थाओं पर आरोप लगाते हैं, वे कभी मजबूत नहीं हो पायेंगे.

By RAKESH RANJAN | July 4, 2025 2:00 AM
feature

संवाददाता,पटना लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जो लोग इवीएम,चुनाव आयोग और अन्य संवैधानिक संस्थाओं पर आरोप लगाते हैं, वे कभी मजबूत नहीं हो पायेंगे.उन्होंने कहा कि आप संवैधानिक पदों का सम्मान नहीं करते, संस्थाओं पर भरोसा नहीं करते, फिर आप कैसी व्यवस्था चाहते हैं? यह देश चलाने का तरीका नहीं है.गुरुवार को चिराग राज्यपाल से मिलने के बाद पत्रकारों से मुखातिब थे.उन्होंने कहा कि एनडीए हमेशा की तरह सहजता से सीट बंटवारा करेगा. नीतीश कुमार मेरे पिता तुल्य उनके अनुभव से सीखता हूं चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार मेरे लिए पिता समान हैं.उनके अनुभव से मैं सीखता हूं.उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर कोई सोचता है कि मांझी जी के बयानों से एनडीए में दरार आयेगी, तो वह गलत है.हम पूरी एकजुट हैं.चिराग ने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि विपक्ष के नेता सिर्फ आरोप लगाने में विश्वास रखते हैं, लेकिन जनता की समस्याओं का समाधान नहीं करते.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version