पंज प्यारों के हुकूमनामा का सख्ती से हो अनुपालन

तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में शनिवार को सिंह साहिबानों पंज प्यारों की बैठक जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह की अध्यक्षता में हुई.

By MAHESH KUMAR | June 29, 2025 12:13 AM
feature

पटना सिटी. तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में शनिवार को सिंह साहिबानों पंज प्यारों की बैठक जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरजिन्दर सिंह धामी के नाम हुकूमनामा जारी किया गया है. हुकूमनामा में स्पष्ट कहा गया है कि पंज प्यारों को यह जानकारी प्राप्त हुई है कि तनखैया घोषित भाई कुलदीप सिंह गडगज और भाई टेक सिंह द्वारा आदेश की अनदेखी करते हुए ड्युटी कर रहे हैं. ऐसे में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान और कमेटी के सारे पदाधिकारियों की जिम्मेवारी बनती है तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब के पंज प्यारे सिंह साहेब द्वारा जारी हुकमनामा का सख्ती के साथ पालन किया जाये. पंज प्यारों ने जारी हुकूमनामा में यह भी कहा है कि जानकारी प्राप्त हो रही है कि कुलदीप सिंह गडगज पटना साहिब के पंज प्यारों और प्रबंधक कमेटी के खिलाफ साजिश रच रही है. बैठक में अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी ज्ञानी दिलीप सिंह,अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी भाई गुरुदयाल सिंह,सीनियर मीत ग्रंथी ज्ञानी परशुराम सिंह और मीत ग्रंथी भाई अमरजीत सिंह शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version