संवाददाता, पटना : डाक विभाग (बिहार सर्किल) ने आरटीएन ( रिटर्न टू नेटवर्क) नामक एक नयी और तीव्र पार्सल सेवा की शुरू की है. इसके तहत अब पटना से नयी दिल्ली तक अधिकतम 72 घंटों में पार्सल पहुंच जायेगा. ये पार्सल प्रयागराज, लखनऊ और बरेली होते हुए सड़क मार्ग से दिल्ली पहुंचाये जायेंगे. इस सुव्यवस्थित रूटिंग से समय की बचत होगी और डिलीवरी की विश्वसनीयता बढ़ेगी. इस सेवा की शुरुआत के साथ भारतीय डाक विभाग पार्सल और लॉजिस्टिक सेवाओं के क्षेत्र में निजी कूरियर कंपनियों को सीधी चुनौती देने की तैयारी में है.
संबंधित खबर
और खबरें