संवाददाता, पटना : जलजमाव के विरोध में देवाअरुण अपार्टमेंट भिखना पहाड़ी के लोगों ने शुक्रवार सुबह में सड़क जाम की. विदित हो कि सीवरेज नेटवर्क बाधित होने से अपार्टमेंट के नाले का गंदा पानी निकल नहीं पा रहा था और चैंबर के ओवरफ्लो करने से अपार्टमेंट के कैंपस में एक फुट तक पानी भर गया था. बाद में इसे नगर निगम की सुपर सकर गाड़ी से खींच कर बाहर निकाला गया, लेकिन सीवरेज नेटवर्क के बाधित रहने के कारण समस्या अब भी बनी हुई है और पानी ओवरफ्लो कर फिर से परिसर में जमा हाेने लगा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि समस्या की वजह भिखना पहाड़ी से सैदपुर की ओर जाने वाले नाले का बीच में जाम हो जाना है. बीते दिनों भिखना पहाड़ी मंदिर के पास स्थित एक मैनहोल का चैंबर धंस गया, जिसे दाेबारा बनाने या मरम्मत करने के बजाय सड़क निर्माण करने वाली एजेंसी ने उसे भर कर उसके ऊपर से सड़क बना दी. इससे पानी का प्रवाह पूरी तरह बाधित हो गया और देवाअरुण अपार्टमेंट में भूस्तर नीचा होने से वहां चैंबर ओवरफ्लो करने लगा.
संबंधित खबर
और खबरें