संवाददाता, पटना : दीघा थाना क्षेत्र के रामजीचक के पास मंगलवार की देर रात तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से ऑटो के परखचे उड़ गये. इस हादसे में ऑटो में सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि ड्राइवर समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. लोगों ने आनन-फानन में चारों घायलों को पीएमसीएच भेजा गया. सभी बेहतर इलाज के लिए वहां निजी अस्पताल में भर्ती हो गये. मृतक की पहचान रामजीचक की यादव गली निवासी सियाराम राय के 34 पुत्र सुजीत राय के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार सुजीत की मौत रूबन अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है. वहीं, घटना के बाद पिकअप चालक मौके पर गाड़ी छोड़ फरार हो गया. गांधी मैदान ट्रैफिक थानाध्यक्ष ब्रजेश चौहान ने बताया कि फरार पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं, घायलों का पता नहीं चल सका है. ऑटो और पिकअप दोनों वाहनों को जब्त कर थाना लाया गया है. पिकअप ड्राइवर की तलाश की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें