संवाददाता, पटना: जक्कनपुर थाने के रामनगर बंगाली टोला स्थित एमएस इन होटल में बर्थडे पार्टी के दौरान शराब और कबाब चल रहा था और पिस्टल लहरा कर रील्स बनायी जा रही थी. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब जक्कनपुर थाने की पुलिस ने होटल में सोमवार की रात छापेमारी की. इस दौरान होटल के चार कमरों से 15 युवकों को पकड़ लिया. ये सभी छात्र हैं. साथ ही पुलिस ने कमरे से 6.3 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है. इसके अलावा दो युवकों चांदमारी रोड नंबर तीन निवासी दिव्यांशू व पोस्टल पार्क निवासी मोहित के पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन व चार कारतूस बरामद किये गये हैं. पिस्टल दिव्यांशु की है और मोहित उसे लहरा कर रील्स बना रहा था. मोहित व दिव्यांशु टीपीएस कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रहे हैं. दिव्यांशु के पिता की मृत्यु हो चुकी है और उसकी मां को-ऑपरेटिव सोसाइटी चलाती हैं. दिव्यांशु ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि पिस्टल उसने पटना सिटी के एक युवक से 35 हजार में खरीदी है और उसे रौनक ने पैसे दिये थे. पुलिस इन लोगों की निशानदेही पर पिस्टल विक्रेता के साथ ही शराब विक्रेता को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. इस मामले में पुलिस को होटल संचालक ढेलवा निवासी शिवशंकर प्रसाद की तलाश है. एएसपी अभिनव ने बताया कि होटल संचालक फिलहाल फरार हैं. पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हुए हैं. इस मामले में और भी हथियार बरामद किये जाने की संभावना है. कई लोगों के नामों की जानकारी मिली है, जो शराब और हथियार की बिक्री कर रहे हैं. होटल मालिक व कर्मियों ने भी शराब इंतजाम करने में मदद की है. इस मामले में 15 को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने पूरे होटल की कर ली थी घेराबंदी
पुलिस को सोमवार की रात सूचना मिली कि पोस्टल पार्क चौराहा निवासी युवराज सिंह की बर्थडे पार्टी होटल में मनायी जा रही है और इस दौरान शराब चल रही है और हथियार चमकाये जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस टीम ने पूरे होटल की घेराबंदी कर दी. लेकिन पुलिस के पहुंचते ही वहां से होटलकर्मी फरार हो गये. पुलिस ने होटल के कमरे 401, 402, 403 और 404 में छापेमारी की तो शराब की खाली और भरी हुईं बोतलें बरामद कर ली गयीं. साथ ही मोहित व दिव्यांशु के पास से 7.65 एमएम की पिस्टल बरामद की गयी. इसके बाद सभी को पकड़ कर थाना लाया गया और ब्रेथ एनलाइजर से शराब की जांच की गयी. इसमें सभी युवकों के शराब पीने की पुष्टि हो गयी. इसके बाद पुलिस ने उन सभी के मोबाइल फोन को बरामद कर लिया और जांच की, तो हथियार व शराब के साथ पार्टी होने के कई रील्स पुलिस के हाथ लग गये. गिरफ्तार विराट ने 800-800 रुपये में रूम बुक किये थे.
जक्कनपुर पुलिस ने सात अन्य को शराब के नशे में पकड़ा
एसएसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर सोमवार की रात नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान में पुलिस ने सात युवकों को पकड़ा. इन सभी की ब्रेथ एनलाइजर से जांच की गयी, तो शराब पीने की पुष्टि हो गयी. इसके बाद केस दर्ज कर सभी को न्यायालय में उपस्थित कर दिया.
1.सिद्धांत राज, मलाही पकड़ी, कंकड़बाग
3.युवराज सिंह, पोस्टल पार्क चौराहा4.इंद्रजीत कुमार, चांगड़, कंकड़बाग
9.तेजस राज, चितकोहरा बाजार, गर्दनीबाग10.दिव्यांशु सिन्हा, चांदमारी रोड गली नंबर-4, कंकड़बाग
12.अमूल कुमार, चांदमारी रोड गली नंबर-4, कंकड़बाग
15.रौनक कुमार, पंचशिवमंदिर के समीप, कंकड़बाग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है