Patna News : तीन माह में 30 फीसदी तक बढ़ी बिस्कुट की कीमत

लागत में बढ़ाेतरी के कारण बिस्कुट 30 फीसदी तक महंगा हो गया है, जिससे आम लोगों की जेब पर बोझ बढ़ गया है.

By SANJAY KUMAR SING | April 19, 2025 12:25 AM
an image

संवाददाता, पटना : बीते तीन महीनों में बिस्कुट की कीमतों में 30 फीसदी तक का इजाफा हुआ है. इससे ग्रामीण और निम्न आय वर्ग के लोग सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. कारोबारियों का कहना है कि कच्चे माल की लागत, पैकेजिंग मटेरियल के दाम में बढ़ोतरी इसकी प्रमुख वजह है. आटा, चीनी, तेल और दूध पाउडर की कीमतें पिछले कुछ महीनों में लगातार बढ़ी हैं. बिस्कुट बनाने वाली अग्रणी कंपनियों ने अपने उत्पादों की कीमतों में बदलाव किया है. सबसे किफायती और लोकप्रिय बिस्कुट ब्रांडों में से एक ने अब पांच रुपये के पैक की मात्रा कम करके 45 ग्राम (40 प्लस 5 एक्सट्रा) कर दी है, जबकि पहले यह 55 ग्राम हुआ करता था. वहीं मैरी, गुडडे और टाइगर बिस्कुट के कई वेरिएंट्स की कीमतों में 10 से 15 रुपये तक की बढ़ोतरी देखी गयी है. जनवरी में 50- 50 बिस्कुट की कीमत 30 रुपये थी, जो मार्च में बढ़ कर 40 रुपये हो गयी. इसी तरह मैरी गोल्ड और गुड डे की कीमत 35 रुपये थी, जो बढ़ कर 40 रुपये हो गयी है. न्यूट्री च्वाइस की कीमत 60 रुपये बढ़ कर 70 रुपये हो गयी है. बिहार खुदरा विक्रेता महासंघ के महासचिव रमेशचंद्र तलरेजा ने बताया कि यह बढ़ोतरी अस्थायी हो सकती है, लेकिन अगर कच्चे माल की कीमतें नियंत्रित नहीं होती हैं, तो यह रुझान आगे भी जारी रह सकता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version