विश्वेश्वरैया भवन में बने रहे अंडरग्राउंड पार्किंग के नीचे से गुजरेगी मेट्रो
पटना मेट्रो के कागजों से निकल पर जमीन पर आने की प्रक्रिया तेज की जा रही है.
By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2020 4:58 AM
पटना : पटना मेट्रो के कागजों से निकल पर जमीन पर आने की प्रक्रिया तेज की जा रही है. शनिवार को नगर विकास व आवास विभाग के सचिव व पटना मेट्रो के एमडी आनंद किशोर ने दिल्ली में डीएमआरसी के अधिकारियों मसलन दिल्ली मेट्रो की ओर से डायरेक्टर दलजीत सिंह और प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुशील कुमार व अजय कुमार सहित के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. इस दौरान पथ निर्माण, एनएचएआइ, वन विभाग से लेकर अन्य अधिकारी मौजूद थे. बैठक में बताया गया कि बेली रोड हड़ताली मोड़ के पास पटना मेट्रो विश्वेश्वरैया भवन में बन रहे अंडरग्राउंड पार्किंग से गुजरेगी.
दानापुर कैंट के पास एक मेट्रो का स्टेशन बनेगा. इसके लिए रेल मंत्रालय को पत्र लिखा जायेगा. मेट्रो कोच के डाइमेंशन को 2900 एमएम से 3200 एमएम करने और टेंडर आदि कार्यों के लिए पटना मेट्रो द्वारा नोडल अधिकारी के नियुक्ति प्रस्ताव को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में रखने का निर्णय लिया गया. गौरतलब है कि 10 मई को बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर्स की पहली बैठक आयोजित की गयी है. इसके लिए 22 एजेंडा प्रस्तावित किया गया है. रामकृष्णा नगर के पास 10 मीटर ऊंचा होगा मेट्रोबैठक में बताया गया कि एनएचएआइ ने एनएच-30 पर कार्य करने की स्वीकृति दी गयी है. बताया गया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में मेट्रो कोच के डाइमेंशन तय करने और नोडल अधिकारी की नियुक्ति का प्रस्ताव रखा जायेगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.