Patna News : मेट्रो निर्माण के लिए पीएमसीएच के पास से हटेगा राधाकृष्ण मंदिर

डीएम ने बुधवार को प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग ग्रुप की बैठक में 30 से अधिक विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर निर्माण कार्य में हो रही बाधाओं को दूर करने का निर्देश दिया.

By SANJAY KUMAR SING | May 1, 2025 1:57 AM
an image

संवाददाता,पटना : डीएम ने बुधवार को प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग ग्रुप की बैठक में 30 से अधिक विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर निर्माण कार्य में हो रही बाधाओं को दूर करने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्माण एजेंसी को कार्यों में एसओपी के अनुसार सभी मापदंडों का पालन करने व पदाधिकारियों को अंतरविभागीय समन्वय स्थापित कर प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. डीएम ने पीएमसीएच के पास मेट्रो निर्माण के लिए राधाकृष्ण मंदिर को शिफ्ट करने के लिए संबंधित विभाग से अनुमति लेकर कार्रवाई करने की बात कही. डाकबंगला चौराहे के पास मेट्रो टनल कार्य के लिए ट्रैफिक डायवर्ट होगा. इसके लिए ट्रैफिक एसपी को सूचना देकर व्यवस्था कराने को कहा गया. कुल्हड़िया कॉम्प्लेक्स के पास अर्जित भूमि का भुगतान की कार्रवाई कराकर सर्विस रोड बनाने का काम शुरू होगा. डीएम ने दीदारगंज से अथमलगोला के बीच जेपी गंगा पथ के निर्माण को लेकर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द शुरू करने को कहा. इसके लिए दीदारगंज, अथमलगोला, फतुहा, खुसरूपुर, बख्तियारपुर के सीओ का निर्देश दिया गया. सरिस्ताबाद से नत्थुपुर संपर्क पथ का 15 दिनों में उद्घाटन होगा.

अनीसाबाद-एम्स एलिवेटेड रोड के लिए तोड़े जायेंगे 176 स्ट्रक्चर

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version