Patna News : राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ”दिनकर” की 51वीं पुण्यतिथि के अवसर पर राष्ट्रकवि दिनकर स्मृति न्यास द्वारा 24 अप्रैल को पटना के बापू सभागार में ‘रश्मिरथी पर्व – 2025’ का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन दिनकर की साहित्यिक विरासत, विचारधारा और राष्ट्रीय चेतना को नयी पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए किया जा रहा है. कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर दो बजे दीप प्रज्वलन और दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से होगी. इसके बाद बलबीर सिंह करुण की पुस्तक ‘सचल हिमालय दिनकर’ व स्व केदारनाथ सिंह की पुस्तक ‘थोड़ा-थोड़ा पुन्न, थोड़ा-थोड़ा पाप’ का विमोचन होगा. समारोह का मुख्य आकर्षण ‘राष्ट्रकवि दिनकर सम्मान – 2025’ है. यह सम्मान केवल प्रतिभा का नहीं, बल्कि दिनकर की मूल चेतना ‘साहस, संघर्ष और सत्य के लिए समर्पण’ को जीने वाले व्यक्तियों को दिया जायेगा. सम्मान समारोह में राष्ट्रकवि दिनकर के परिजन स्वयं यह सम्मान प्रदान करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें