दानापुर. कैलम रेस्टोरेंट के मालिक मोहम्मद इरशाद आलम ने पटना पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पूरे परिवार के साथ सामूहिक आत्महत्या करने की धमकी दी है. शुक्रवार को एक वीडियो वायरल कर उन्होंने यह आरोप लगाये हैं. हालांकि प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इरशाद आलम के अनुसार, दो दिन पहले उनके सगुना मोड़ स्थित कैलम रेस्टोरेंट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी थी. आरोप है कि इस घटना के बाद से पुलिस का रवैया उनके प्रति बेहद खराब रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने बिना वारंट उनकी पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार किया और उन्हें, उनके परिवार और कर्मियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. उन्होंने वीडियो वायरल में पुलिस के रवैये से तंग आकर पूरे परिवार के साथ 12 घंटे के अंदर सामूहिक आत्महत्या करने की चेतावनी दी है. वायरल वीडियो में इरशाद आलम ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि उनकी रोजी-रोटी छिन गयी है और उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें