patna news: बिहटा. मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनायी जा रही बिहटा पोस्ट ऑफिस रोड की गुणवत्ता पर अब बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं.
By VIPIN PRAKASH YADAV | July 31, 2025 12:39 AM
बिहटा. मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनायी जा रही बिहटा पोस्ट ऑफिस रोड की गुणवत्ता पर अब बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. सड़क की ढलाई के महज 24 घंटे बाद ही हुई बारिश से इसकी परतें उखड़ गयी और जगह-जगह गड्ढे बन गये, जिसमें पानी भर गया है. नयी सड़क का इस तरह ढह जाना न सिर्फ निर्माण कार्य की पोल खोलता है, बल्कि भ्रष्टाचार की आशंका को भी बल देता है.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया. उन्होंने कहा कि ठेकेदार और निर्माण एजेंसी ने जल्दीबाजी में सड़क ढलाई कर दी, जिससे गुणवत्ता पूरी तरह से प्रभावित हुई. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें और वीडियो इस लापरवाही को उजागर कर रहे हैं. लोगों ने इस मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की है और कहा है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उनका कहना है कि जब तक जवाबदेही तय नहीं होगी, इस तरह जनता का टैक्स यूं ही बर्बाद होता रहेगा. सड़क निर्माण में पारदर्शिता की कमी और निगरानी तंत्र की विफलता को लेकर भी लोगों में गुस्सा है. सोशल मीडिया पर लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.