संवाददाता, पटना : राजवंशी नगर के शिव मंदिर से विद्युत बोर्ड कॉलोनी स्टेडियम तक सड़क के एक बड़े हिस्से को दीघा एसटीपी नेटवर्क निर्माण के लिए खोद डाला गया है. यहां सीवरेज पाइप बिछाया जाना है. इसके लिए विद्युत बोर्ड कॉलोनी स्टेडियम के प्रवेशद्वार के पास से लेकर शास्त्रीनगर मार्केंट तक सड़क के लगभग 60 मीटर हिस्से को आधा (चौड़ाई में) काट दिया गया है और उसके बगल में बैरिकेड लगा दिया गया है. इससे सड़क की कुल चौड़ाई घट कर आधे से भी कम हो गयी है और वहां से वाहनों के गुजरने में परेशानी हो रही है. शास्त्रीनगर मार्केट से राजवंशी नगर के शिव मंदिर की ओर जाने वाली सड़क को तो लगभग 20 मीटर की लंबाई में पूरी तरह काट दिया गया है. इससे वह सड़क बिल्कुल आने जाने लायक नहीं रह गयी है और वहां शास्त्रीनगर मार्केट के पास ही बैरिकेड लगा कर सड़क को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. वहीं, बाइपास के पीसीएस सेंटर के पास बने गड्ढे में पानी भरने से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. मंगलवार को वहां एक इ-रिक्शा से सब्जी का बोरा पानी में गिर गया, जिससे पूरी सब्जी पानी में बिखर गयी. वहीं, बीएमसी-5 के मैदान में भी पानी भर गया है.
संबंधित खबर
और खबरें