पत्नी ने 10 लाख की सुपारी दे कर करायी थी स्कूल संचालक की हत्या

patna news: खगौल. स्कूल संचालक अजीत कुमार की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी रीता सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही निजी ड्राइवर को भी पकड़ा गया है.

By VIPIN PRAKASH YADAV | July 12, 2025 12:45 AM
feature

खगौल . स्कूल संचालक अजीत कुमार की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी रीता सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही निजी ड्राइवर को भी पकड़ा गया है. हत्या में प्रयुक्त 2 बाइक व 2 मोबाइल फोन बरामद किया गया है. सिटी एसपी पश्चिम भानु प्रताप सिंह ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि विगत 6 जुलाई की रात खगौल रोड स्थित डीएवी स्कूल के सामने अजीत कुमार की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के त्वरित उद्भेदन एवं अनुसंधान के लिए एक एसआइटी टीम का गठन किया गया. सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर शूटरों की पहचान की गयी व लाइनर की भूमिका निभाने वाले शाहपुर के उसरी का रहने वाला ड्राइवर मंशु कुमार को वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया. वहीं हत्या का मुख्य सूत्रधार आरएन सिन्हा बीडी पब्लिक स्कूल की संचालिका (मृतक अजीत कुमार की पत्नी) रीता सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया गया. सिटी एसपी ने बताया कि मुख्य साजिशकर्ता द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा संचालित आरएन सिन्हा बीडी पब्लिक स्कूल का भूमि इनके पति मृतक अजीत कुमार के नाम से था और इनके पति उक्त भूमि को बेचना चाह रहे थे. स्कूल वाली भूमि एवं अन्य चल व अचल संपत्ति अपने नाम करवाना चाहती थी. इसी लालच में इनके द्वारा लाइनर के साथ मिलकर अपने पति की शूटरों के द्वारा हत्या करा दी. उसके पति की हत्या कराने के लिए 10 लाख रुपये में शूटरों से डील की थी. जबकि एडवांस के तौर पर तीन लाख रुपये दिये थे. सिटी एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड के पीछे शूटर समेत पांच अन्य लोगों की पहचान कर ली गयी, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version