पटना. दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के सदावाह गांव में एफएसएस पटना सिक्योरिटी एजेंसी के मालिक आदित्य कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार रौशन कुमार उपाध्याय भी उसी गांव का रहने वाला है. रौशन की गिरफ्तारी रविवार को हुई थी. सोमवार को पटना सिटी एसपी पश्चिम भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद विशेष टीम ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. हत्या के मामले में कुल तीन आरोपित नामजद हैं. घटना में शामिल मुख्य आरोपित नितीश कुमार और उसका एक अन्य साथी अब भी फरार हैं. उन्होंने बताया कि आदित्य की हत्या 10 कट्ठा जमीन के कब्जे के विवाद को लेकर हुई है. आदित्य की पटना में सिक्योरिटी एजेंसी है, जिसमें 500 से अधिक लोग काम करते हैं. गिरफ्तार आरोपित रौशन कुमार उपाध्याय ने पुलिस को बताया कि नितीश कुमार से ही विवाद था और उसी ने आदित्य को गोली मारी थी. हम लोग तो केवल साथ में थे. गांव में ही लगभग 10 कट्ठा जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद हुआ था. घटना उस वक्त हुई, जब आदित्य पटना से अपने गांव आये थे. अपराधी नितीश कुमार ने पहले मारपीट की. बाद में गोली मारकर फरार हो गया. एक गोली आदित्य के सिर में लगी और मौके पर ही मौत हो गयी. 21 जुलाई को दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के सदावाह गांव में आदित्य कुमार युवक की गोली मारकर हत्या की गयी थी. जहां हत्या के मामले में मृतक के परिजनों की तरफ से तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें