Patna News : पटना में शाम 6:58 बजे 80 जगहों पर सायरन बजने के बाद 10 मिनट के लिए होगा ब्लैकआउट

पटना में बुधवार की शाम 80 जगहों पर शाम 6:58 बजे सायरन बजा कर लोगों को सचेत किया जायेगा, जिसके बाद शाम सात बजे से 7:10 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा.

By SANJAY KUMAR SING | May 7, 2025 1:13 AM
an image

संवाददाता,पटना : पटना में बुधवार की शाम सात बजे ब्लैकआउट होगा. शाम सात बजे से 10 मिनट के लिए घुप अंधेरा छाया रहेगा. पटना नगर निगम क्षेत्र में सचिवालय, एनआइटी घाट, पटना विश्वविद्यालय और सिविल डिफेंस मुख्यालय सहित 80 जगहों पर शाम 6:58 बजे सायरन बजा कर लोगों को सचेत किया जायेगा. इसमें अग्निशमन वाहन व पुलिस जिप्सी का इस्तेमाल होगा. अस्पतालों में रोशनी बाहर नहीं निकले, इसके लिए परदा लगा कर इंतजाम किये जायेंगे. शाम में सड़कों पर चलनेवाले वाहन के चालकों को वाहन रोक कर लाइट ऑफ रखना है. एंबुलेंस को छूट रहेगी. मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. मौके पर एसएसपी अवकाश कुमार, पटना सदर एसडीओ गौरव कुमार, एडीएम आपदा देवेंद्र प्रताप शाही सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. हवाई हमले के दौरान एहतियातन सुरक्षा को लेकर बुधवार को मॉक ड्रिल कर लोगों को सचेत किया जायेगा.डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि बुधवार को पटना नगर निगम क्षेत्र में सिविल डिफेंस के दृष्टिकोण से शाम सात बजे मॉक ड्रिल का आयोजन होगा. इसके लिए लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. मॉक ड्रिल कर लोगों को सिर्फ अलर्ट किया जा रहा है. शाम सात बजे से 7:10 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा.

घरों में बल्ब, इन्वर्टर, मोबाइल बंद रखने की अपील

शहर में इन जगहों पर बजेगा सायरन

दानापुर चौराहा, सगुना मोड़, दानापुर स्टेशन, एम्स फुलवारीशरीफ, फुलवारीशरीफ गोलंबर, आशियाना गोलंबर, 70 फुट रोड, जीरो माइल, पटना सिटी चौक, अशोक राजपथ, करगिल चौक, डाकबंगला चौराहा, पटना हाइकोर्ट, बोरिंग रोड, शेखपुरा मोड़, जगदेव पथ, राजीव नगर, एलसीटी घाट, संत माइकल हाइस्कूल के पास, नासरीगंज, दानापुर कैंट के पास, दीघा हाट, सब्जी मंडी, एएन कॉलेज, पटेल नगर, बैरिया बस स्टैंड पर सायरन लगाया गया है.

बढ़ायी गयी सुरक्षा, अलर्ट पर पुलिस

बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से आतंकी संगठनों के आतंक फैलाने की आशंका जताने के बाद पटना जिले की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. पटना पुलिस अलर्ट मोड पर है. सुबह से लेकर देर रात तक शहर व उससे सटे इलाकों में चेकिंग की जा रही है. एक-एक वाहनों की तलाशी ली जा रही है. शहर में 35 से अधिक जगहों की चेकिंग के लिए अकारियों व जवानों की तैनाती कर दी गयी है. सोमवार व मंगलवार की देर रात तक पुलिस ने तमाम मुख्य मार्गों पर चेकिंग की. पटना एयरपोर्ट, जंक्शन, धार्मिक स्थल व संवेदनशील इलाके में भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. साथ ही होटलों में आगंतुक रजिस्टर की जांच की जा रही है. इधर मंगलवार की दोपहर से पटना जंक्शन गेट नंबर-4 एस्कलेटर और लिफ्ट को बंद कर दिया गया.

पटना एयरपोर्ट पर दिखी अधिक चौकसी

पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार को हाइ अलर्ट दिखा. यहां टर्मिनल भवन के बाहर व भीतर सुरक्षा बलोंं के जवानों की अधिक गहमागहमी दिखी और सीआइएसएफ के जवान मुस्तैदी से अपने कार्य में जुटे दिखे. यहां आने-जाने वाले हर यात्री के सामान की तलाशी अधिक सतर्कतापूर्वक ली जा रही थी और फ्रिक्सिंग के समय थोड़ा भी संदेह होने पर उनके जूते व बेल्ट भी खुलवा कर चेक किये जा रहे थे. लोगों के बैग की भी अधिक चौकसी से तलाशी ली जा रही थी. यहां तक कि कैनोपी एरिया में बैठे यात्रियों और उनके सामानों की जांच में स्निफर डॉग का इस्तेमाल भी दिखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version