संवाददाता, पटना: कंकड़बाग थाने के चांदमारी रोड से लापता 60 वर्षीय शिवभजन शर्मा का शव रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र से बरामद हुआ है. शुक्रवार को एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बुजुर्ग शिवभजन शर्मा की हत्या की गयी है. तीन डिसमिल जमीन के लिए उनके बड़े बेटे और दो पोतों ने पहले रॉड से पीट-पीट कर मार डाला और बाद में दोनों पोतों ने बाइक पर शव को लाद रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र के एक सुनसान इलाके में फेंक दिया. कंकड़बाग थाने की पुलिस ने बड़े बेटे आलोक नाथ विश्वकर्मा व उसके दो नाबालिग बेटों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घटना में इस्तेमाल किया गया पंखा टांगने वाला रॉड और बाइक भी जब्त कर ली है. घटना की जानकारी तब हुई, जब रामकृष्णानगर थाने की पुलिस ने शव को रिकवर किया. पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया था, लेकिन जब शिवभजन शर्मा के छोटे बेटे को तस्वीर दिखायी गयी, तो उसने पिता को पहचान लिया. इसके बाद सिटी एसपी पूर्वी ने सदर एसडीपीओ-1 के नेतृत्व में एक टीम बनायी, जिसमें कंकड़बाग थानेदार व पुलिसकर्मी शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें