खेल संवाददाता, पटना : राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक विजेता बिहार के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी. 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर मिलने वाले खेल सम्मान का पोर्टल 11 जून की दोपहर 12 बजे खुलेगा और 10 जुलाई को बंद होगा. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने बताया कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बिहार के खिलाड़ियाें को हर वर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर बिहार सरकार की ओर से सम्मानित किया जाता है. खिलाड़ियों को नकद राशि के साथ प्रमाणपत्र भी दिया जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें