संवाददाता, पटना : शास्त्री नगर थाने के दक्षिणी शिवपुरी स्थित जय विला में अपने छोटे भाई के साथ रह कर नीट की तैयारी करने वाले छात्र किटू ने फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया. वह इंटर के साथ नीट की तैयारी भी करता था. मृत छात्र मूल रूप से गयाजी के मुफस्सिल थाने के मानपुर का रहने वाला था. इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर शास्त्री नगर थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृत छात्र के पिता अजीत कुमार बिजनेसमैन हैं. घर में दो भाइयों में सबसे बड़ा किटू था और एक छोटी बहन है. मिली जानकारी के अनुसार किटू के परिवार में ज्यादातर डॉक्टर हैं.
संबंधित खबर
और खबरें