पटना. सायरन की आवाज होते ही स्कूल ग्राउंड में खड़े सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों ने झुक कर अपने सिर को हाथों से छिपाया. दोबारा सायरन बजते ही विद्यार्थियों ने टेबुल और बेंच के नीचे बैठकर खुद को सुरक्षित किया.यह नजारा बुधवार की सुबह शहर के दरियापुर स्थित पटना कॉलेजिएट हाइस्कूल में देखने को मिला. स्कूल की ओर से मॉक ड्रिल का आयोजन कर युद्ध की स्थिति में बचाव को लेकर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया. इस दौरान एनसीसी के एसोसिएट ऑफिसर डॉ संजय कुमार सिंह ने माॅक ड्रिल की कमान संभाली. एनसीसी कैडेट्स ने युद्ध के दौरान आपात स्थिति में खुद को बचाने को लेकर डेमो दिया. स्कूल के प्राचार्य अफजल सआदत हुसैन ने मॉक ड्रिल से पहले बच्चों को चेतना सत्र में होने वाले मॉक ड्रिल की जाकनारी देते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के इतिहास से भी अवगत कराया.
संबंधित खबर
और खबरें