संवाददाता, पटना : जेपी गंगा पथ पर होने वाले सूर्य किरण एरोबेटिक शो का रोमांचक दीदार शहर के 40 स्कूलों के बच्चे भी करेंगे. शौर्य दिवस से एक पहले 22 अप्रैल को होने वाले इस शो के फुल ड्रेस रिहर्सल के कक्षा आठ से 12 तक के बच्चे भी गवाह बनेंगे. डीइओ संजय कुमार ने बताया कि 23 अप्रैल को वीर कुंवर के शौर्य दिवस पर 1857 के वीर शहीदों को समर्पित भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण टीम का प्रदर्शन सभ्यता द्वार के पास जेपी गंगा पथ के ऊपर होगा. इसके एक दिन पहले फुल ड्रेस रिहर्सल होगा, जिसे सरकारी व निजी स्कूलों के कक्षा आठ से 12 तक के बच्चे देख सकेंगे. इसके लिए सभी सरकारी व निजी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को पत्र लिखा गया है. इच्छुक अभिभावकों के साथ विद्यालय के शिक्षक इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था गांधी मैदान में होगी. यहां से पैदल एयर शो स्थल, जेपी गंगा पथ जाना होगा. इस कार्यक्रम के लिए डीपीओ (स्थापना) राजकमल, डीपीओ (माध्यमिक शिक्षा, साक्षरता) अमृत कुमार को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.
जेपी गंगा पथ पर एरोबेटिक शो में इन स्कूलों के बच्चे होंगे शामिल
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यानलय बांकीपुर, बीएन कॉलेजिएट उच्च माध्यमिक स्कूल, पटना कॉलेजिएट स्कूल, टीके घोष एकेडमी उच्च माध्यमिक स्कूल, पीएन एंग्लो उच्च माध्यमिक विद्यालय, रवींद्र बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्रीचंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय कुर्जी, राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र्रनगर, संत माइकल हाइस्कूल कुर्जी, संत जेवियर्स हाइस्कूल गांधी मैदान, हिंदी मध्य विद्यालय बाकरगंज, बालक मध्य विद्यालय बांकीपुर, उर्दू मध्य विद्यालय बांकीपुर, मुरादपुर मध्य विद्यालय भंवर पोखर, बापू स्मारक मध्य विद्यालय कदमकुआं, मांदा समादार मध्य विद्यालय लालजी टोला, उर्दू मध्य विद्यालय बाकरगंज, बाल मध्य विद्यालय गर्दनीबाग, कन्या मध्य विद्यालय, गर्दनीबाग, बालक मध्य विद्यालय गोलघर पार्क, कन्या मध्य विद्यालय गोलघर पार्क, कन्या मध्य विद्यालय विद्यालय सालिमपुर अहरा, मध्य विद्यालय मिरदाहा टोली, गुलजारबाग, गौतम बुद्ध मध्य विद्यालय महेंद्रू, माउंट एवरेस्ट मध्य विद्यालय कंकड़बाग, नवीन कन्या मध्य विद्यालय महेंद्रू, मध्य विद्यालय दरियापुर गोला, उर्दू मध्य विद्यालय खानमिर्जा, वनीता बिहार कन्या मध्य विद्यालय महेंद्रू, वनीता बिहार बालक मध्य विद्यालय राजेंद्र नगर और डॉन बास्को एकेडमी दीघा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है