संवाददाता, पटना राजधानी के अंटा घाट स्थित बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के साहू जैन हॉल में रमन अवार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर आइआरसीटीसी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक संजय कुमार जैन ने शहीद रमन प्रकाश बंका के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मुख्य अतिथि संजय कुमार जैन ने बताया कि वे और शहीद रमन कोलकाता में सीए करने व यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक साथ थे. उन्होंने कहा कि रमन बहुत ही मेधावी, मिलनसार, मददगार और साहसी थे. मैट्रिक में अगर छात्र राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करते हैं तो छात्राओं एवं छात्रों में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा को भी रमन अवार्ड से सम्मानित किया जाता है. रमन अवार्ड में एक लाख रुपये की राशि, एक मेडल और प्रशस्ति-पत्र सम्मिलित है. इस वर्ष 2025 में 7 छात्र व छात्राओं को रमन अवार्ड से सम्मानित किया गया है. जिसमें 70 छात्र व छात्राओं को सम्मानित हो चुके हैं. इनमें कुल 43 छात्राएं हैं जो 61.4 प्रतिशत हैं. इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में पश्चिम चंपारण की अंशु कुमारी, समस्तीपुर से साक्षी कुमारी व भोजपुर से रंजन वर्मा को 489 अंक प्राप्त किए. बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों में ये सबसे अधिक है. वर्ष 2023 में शेखपुरा से रूमान असरफ, वर्ष 2024 में पूर्णिया से शिवांकर कुमार को भी इतने ही अंक प्राप्त हुए थे. इसके अतिरिक्त आइएससी में पश्चिमी चंपारण से प्रिया जायसवाल, आइकॉम में वैशाली जिले से रौशनी कुमारी, आइए में वैशाली जिले की अंकिता कुमारी व बक्सर से रंजन वर्मा संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त करने पर रमन अवार्ड से सम्मानित किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें