मेंटेनेंस के नाम पर बंद रहता है सब-वे का ट्रैवलेटर

पटना के जीपीओ गोलंबर स्थित मल्टी मॉडल हब से पटना जंक्शन को जोड़ने वाले सब-वे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

By DURGESH KUMAR | July 25, 2025 1:06 AM
an image

संवाददाता, पटना पटना के जीपीओ गोलंबर स्थित मल्टी मॉडल हब से पटना जंक्शन को जोड़ने वाले सब-वे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भीषण गर्मी के बीच सब-वे में लगे ट्रैवलेटर और एयर कंडीशनिंग (एसी) सिस्टम की खराब हालत ने लोगों के लिए मुश्किलें और अधिक बढ़ा दी हैं. गुरुवार को शहर का तापमान लगभग 38 डिग्री सेल्सियस रहा, जिससे यात्री परेशान दिखे. मालूम हो कि मल्टी मॉडल हब से पटना जंक्शन तक पहुंचने के लिए सब-वे में चार ट्रैवलेटर लगाये गये हैं. इसके अलावे एस्केलेटर व लिफ्ट की भी सुविधा है. लेकिन, एक ट्रैवलेटर पूरी तरह से बंद पड़ा है और उस पर रखरखाव के अधीन का बोर्ड लगा है. हैरानी की बात यह है कि इसी ट्रैवलेटर का शीशा भी टूटा हुआ है. बाकी बचे तीन ट्रैवलेटर भी बंद रहते हैं. पटना स्मार्ट सिटी की पीआरओ प्रिया सौरभ ने बताया कि ट्रैवलेटर से आते-जाते यात्रि मस्ती मजाक में इमरजेंसी बटन दबा देते हैं. इससे ट्रैवलेटर बंद हो जाते हैं और उन्हें दोबारा चालू करने में समय लगता है. क्योंकि, सिर्फ इंजीनियर ही इसे शुरू कर सकते हैं.सब-वे के आधे हिस्से में केवल पंखे लगे हैं, यहां एसी नहीं लगाया गया है. दूसरे आधे हिस्से में एसी धीमी गति से चल रहा है, जिससे यात्रियों को घुटन महसूस होती है. रांची से आ रहे यात्री रामानुज सिंह ने बताया कि पटना स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शिंडलर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लगाये गये ट्रैवलेटर उद्घाटन के तुरंत बाद से ही मरम्मत के लिए बंद पड़े हैं. वहीं, गया जा रही यात्री अंकिता ने कहा कि सुबह एसी पहले से चालू न होने के कारण बहुत दिक्कत होती है. सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक संचालित होने वाले इस सब-वे का उपयोग प्रतिदिन लगभग 30 से 35 हजार लोग करते हैं, लेकिन उन्हें मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण परेशानी झेलनी पड़ रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version