पटना सिटी. मारवाड़ी मध्य विद्यालय कचौड़ी गली के कक्षा छह के विद्यार्थी 12 वर्षीय साहिल कुमार की तबीयत उस समय बिगड़ गयी, जब वह चेतना सत्र के दौरान प्रार्थना में शामिल होने के बाद बच्चों के साथ दौड़ कर क्लास रूम मंें जा रहा था.बताया जाता है कि प्रार्थना के बाद बच्चों को दौड़कर सामने की दीवार छूकर लौटते हुए क्लास में जाने के लिए बोला गया था, इसी दौरान साहिल गिर गया. तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया था. प्रधानाध्यापक चितरंजन कुमार उसे नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाकर भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. प्रधानाध्यापक ने बताया कि प्रार्थना समाप्त होने के बाद सभी बच्चे क्लास रूम में जाने लगे. इसी दौरान साहिल की अचानक बिगड़ गयी थी. मृतक साहिल के पिता करमलीचक निवासी टिंकू कुमार सहनी और मां रुबी देवी ने बताया कि वे सब्जी बेचने का कार्य करते हैं. साहिल मंगलवार की सुबह दस बजे घर से स्वस्थ हालत में स्कूल गया था. इसके बाद क्या हुआ कि उसकी तबीयत बिगड़ गयी. परिजनों का आरोप है कि बच्चे की पिटाई की गयी है, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गयी है. पिता ने बताया कि साहिल के ठुड्डी के नीचे चोट का निशान था. उन्होंने बताया कि सुबह नौ बजे बेटा दुकान पर आया और 10 रुपये मांग कर वह स्कूल चला गया. लगभग साढ़े दस बजे सूचना मिली कि बेटा की तबीयत खराब है. वे अस्पताल पहुंचे, जहां पर देखा कि उसकी मौत हो गयी है. परिजनों का आरोप है कि बच्चे की पिटाई की गयी है, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट होगी. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें