Patna News : शराब तस्करों का पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी पर हमला कर धंधेबाज फरार
शराब तस्करों का पीछा कर रही गर्दनीबाग थाने की पुलिस की गाड़ी पर धंधेबाज पथराव कर फरार हो गया. तस्कर शराब लदी स्कॉर्पियो छोड़ कर ब्रेजा कार पर सवार हो भाग निकले.
By SANJAY KUMAR SING | May 24, 2025 2:03 AM
संवाददाता, पटना : शराब तस्करों का पीछा कर रही गर्दनीबाग थाना की पुलिस की गाड़ी पर धंधेबाज पत्थर मारकर मौके से फरार हो गया. तस्कर शराब लदी स्कॉर्पियो छोड़ कर दूसरी ब्रेजा कार पर सवार हो भाग निकले. इस घटना में कार का शीशा भी टूट गया. मिली जानकारी के अनुसार गर्दनीबाग थाना की पुलिस को ढाई बजे रात को गुप्त सूचना मिली थी कि अलकापुरी स्थित पेट्रोल पंप पर एक स्कॉर्पियो खड़ी है, जिसमें भारी मात्रा में शराब है. पुलिस के पहुंचने पर शराब तस्कर स्कॉर्पियो लेकर भागने लगे. शराब तस्कर दूसरी ब्रेजा कार में भी सवार थे. शराब तस्कर अलकापुरी के रास्ते भागने लगे. पुलिस को पीछे आता देख स्कॉर्पियो सवार तस्करों ने गाड़ी रोक दी और पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर, दूसरी ब्रेजा कार पर सवार होकर फरार हो गये. हालांकि सचिवालय डीएसपी अनु कुमारी ने बताया कि पुलिस पर हमला नहीं हुआ है. पीछा करने के दौरान गाड़ी में स्क्रैच आयी है और बैक करने में शीशा टूटा है.
पुलिस की गाड़ी को पलटने का किया प्रयास
एग्जीबिशन रोड में विभूति कूरियर में छापा, 1.5 लाख की शराब जब्त
टेट्रा पैक शराब के साथ तीन लोग गिरफ्तार
कदमकुआं थाने की पुलिस ने रेलवे हंटर रोड में बाइक सवार तीन युवकों को टेट्रा पैक शराब के साथ पकड़ लिया. गिरफ्तार युवकों में चतरा निवासी अनुराग कुमार व लखीसराय निवासी शेख राज व रवि कुमार शामिल हैं.
नाव से ले जायी जा रही 45 लीटर देसी शराब जब्त
पीरबहोर थाने की पुलिस ने कृष्णा घाट के पास से 45 लीटर देसी शराब को जब्त किया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नाव से जूट के बोरे में देसी शराब की तस्करी की जा रही है.
पटना. पटना जंक्शन पर 14 लीटर शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जीआरपी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शराब के साथ गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान राजीव नगर थाने के आशियाना- बेली रोड निवासी राहुल कुमार के रूप में की गयी है. वहीं, राजेंद्र नगर टर्मिनल पर गुड्डू नामक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. रेल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.