मसौढ़ी रेलवे गुमटी के पास शुक्रवार को एक ट्रैक्टर का गुल्ला टूट जाने से स्टेशन रोड व मेनरोड करीब ढाई घंटा जाम रहा
By MAHESH KUMAR | April 19, 2025 1:17 AM
मसौढ़ी . मसौढ़ी रेलवे गुमटी के पास शुक्रवार को एक ट्रैक्टर का गुल्ला टूट जाने से स्टेशन रोड व मेनरोड करीब ढाई घंटा जाम रहा . इससे आम लोगो के साथ स्थानीय दुकानदार भी परेशान रहे. बाद में ट्रैक्टर को किसी प्रकार वहां से हटाया गया उसके बाद परिचालन सामान्य हो पाया.
गौरतलब है कि मानरोड व बरनी रोड़ में बीते छह माह से आरओबी का पहुंच पथ का निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य शुरू होने के पहले निर्माण करा रही एजेंसी दोनों सड़क के मुहाने पर बोर्ड लगा इन दोनों मार्गों पर वाहनों के चलने पर रोक लगा दी थी और वैकल्पिक मार्ग के तौर पर गंगाचक मलकाना होते हुए कर्पूरी चौक तक सड़क का निर्माण भी करा दिया था. शुरुआती दिनों में नो इंट्री का पालन हुआ और निर्माण कार्य भी चलता रहा. इस दौरान हल्के फुल्के जाम लगी भी तो उसे तुरंत खत्म कर दिया गया.इधर बीते कुछ दिनों से निर्माण एजेंसी बरनी रोड में जोर शोर से कार्य कर रही है और मेनरोड में एकदम से कार्य फिलहाल बंद है.ऐसी स्थिति में वाहन चालक मेनरोड से आना जाना शुरू कर दिये है.निर्माण कार्य को लेकर जहां तहां खोदे गये गड्ढे व क्षतिग्रस्त कर दिये गये सड़क से गुजरने में जाम तो लग ही रहा है चुकी एक लेन पूरी तरह बंद है और फिलहाल उस पर फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.